ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMPHAN से बंगाल में 72 की मौत,CM ने की PM के दौरे की मांग । Update

अम्पन तूफान से पश्चिम बंगाल में अबतक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अम्पन तूफान से पश्चिम बंगाल में अबतक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी है.आपदा में जिन लोगों ने जान गंवाई उनके परिवार को 2-2 लाख रुपये की मदद का मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है. इसी के साथ ममता ने प्रधानमंत्री से राज्य का दौरान करने और स्थिति का जायजा लेना का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी. प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुई तबाह से जुड़े अपडेट

  • NDRF के डीजी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज्यादा नुकसान हुआ है. लैंडफॉल दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में हुआ है. पहले गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्तों को साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके.
  • प. बंगाल के प्रमुख सचिव ने बताया कि पांच लाख लोग जो शेल्टर होम में हैं उन्हें अभी भी शेल्टर में ही रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि रास्तों में तारें, पेड़ गिरे हुए हैं और साथ ही उनके घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं इसके लिए उनका घर जाना सुरक्षित नहीं.
  • तूफान ने कोलकाता में साढ़े छह घंटे तक कहर बरपाया और इस वजह से कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई.
  • ओडिशा में 2 लाख लोग शेल्टर होम्स में थे इनमें से काफी लोगों ने देर शाम और आज सुबह से लौटना शुरू कर दिया है क्योंकि वहां स्थिति सामान्य हो गई है और वातावरण भी ठीक है.
  • NDRF के डीजी ने बताया कि ओडिशा में पश्चिम बंगाल के मुकाबले नुकसान कम हुआ है और वहां जिंदगी 24 से 48 घंटे में सामान्य हो जाएगी.पश्चिम बंगाल में स्थिति सामान्य होने में कुछ वक्त लगेगा. NDRF के डीजी ने कहा कि यहां कुछ और टीमें भेजी जा रही हैं और राहत का काम यहां जारी रहेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • चक्रवात की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर पानी भर गया था. अब एयर इंडिया के CMD ने कहा है कि एयर इंडिया के 2 विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.हैंगर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। एक छोटा प्राइवेट विमान जो हैंगर में खड़ा था, क्षतिग्रस्त हुआ है.
  • IMD के मुताबिक,अभी मौसम की स्थिति में बदलाव होगा और असम, मेघालय और अरुणांचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होगी.
  • मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी असम और पश्चिमी मेघालय में शाम तक 70 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
  • तूफान अब बांग्लादेश पर 70 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से घुमड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के डीप डिप्रेशन में कमजोर पड़ने और कुछ घंटों के अंदर धीरे-धीरे डिप्रेशन में आने की संभावना है.
  • बांग्लादेश के सात तटीय जिलों में इस तूफान ने कम से कम 12 लोगों की जान ले ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×