भीषण चक्रवातीय तूफान ‘गाजा' शुक्रवार सुबह नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तमिलनाडु तट से गुजरा. उस वक्त हवा की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, निचले इलाकों से 76,290 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. इन सभी को नागपट्टिनम, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम और तिरूवरूर समेत छह जिलों में स्थापित 300 से ज्यादा राहत शिविरों में रखा गया है.
नागपट्टिनम के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘गंभीर चक्रवातीय तूफान ‘गज' शुक्रवार की सुबह नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से गुजरा.... इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच थी जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तमिलनाडु में भारी बारिश, 13 की मौत
भीषण चक्रवातीय तूफान के बाद बड़ी संख्या में पेड़ों के गिरने और बिजली के तारों के टूटने से तटीय जिलों में विनाश का दृश्य पैदा हो गया और 13 लोगों की जान इसमें चली गयी.
अधिकारियों के मुताबिक, तूफान से संबंधित घटनाओं में दस पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गयी. 28 मवेशी बह गए. अधिकारियों ने करीब 81,948 लोगों को कुड्डलूर, नागपट्टिनम, रामनाथपुरम, तंजावुर, पुडुकोट्टई और तिरुवरुर जिलों के 471 राहत केंद्रों में पहुंचाया. तूफान से नागपट्टिनम जिले के वेलनकन्नी में 16वीं सदी का बेसीलिका चर्च तबाह हो गया.
तूफान की वजह से टूटे कई पेड़ और बिजली के खंबे
- 01/04(फोटो: ANI)
- 02/04(फोटो: ANI)
- 03/04(फोटो: ANI)
- 04/04(फोटो: ANI)
#GajaCyclone में अब तक 11 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने गाजा साइक्लोन के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि अब तक इस चक्रवाती तूफान से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.
इस चक्रवाती तूफान में जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें 1 लाख और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
नागपट्टिनम, तिरूवरूर और तंजावुर में भारी बारिश
मौसम विभाग के उपमहानिदेशक एस. बालाचन्द्रन ने बताया, ‘‘हालांकि तूफान का केन्द्र जमीन के ऊपर है लेकिन उसका कुछ हिस्सा समुद्र के ऊपर भी है. इसके पूरी तरह जमीन पर आने में करीब एक घंटे का समय लगेगा.'' उन्होंने कहा कि तूफान को तटीय क्षेत्र से पूरी तरह गुजरने में करीब और दो घंटे का वक्त लगेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवातीय तूफान के पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है. इस दौरान नागपट्टिनम, तिरूवरूर और तंजावुर में भारी बारिश हुई. कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए. चक्रवात के मद्देनजर यहां और तटवर्ती क्षेत्रों में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही. एनडीआरएफ की चार टीमें पहले से ही नागपट्टिनम में मौजूद हैं जबकि स्टेट डिजास्टर एक्शन फोर्स की दो टीमों को कडलूर में तैनात की गई है.