ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा से महज 430 KM दूर तू‘फानी’ खतरा,सबसे बड़ा रेस्क्यू मिशन जारी

फानी तूफान के आने से पहले तेजी से चल रहा अभियान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेहद खतरनाक स्पीड से आगे बढ़ रहे चक्रवाती तूफान 'फानी' के आने से पहले हर जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. इसके चलते किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए सभी विभागों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ONGC ने बंगाल की खाड़ी में स्थित अपने साइट से लगभग 500 स्टाफ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है.ओड़िशा के निचले क्षेत्रों से करीब 8 लाख लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है. इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. फानी कल 3 मई को ओडिशा के तट से टकरा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग के हालिया बुलेटिन के मुताबिक फानी तूफान फिलहाल ओडिशा में पुरी से करीब 430 किमी दूरी पर है. इसके 3 मई की शाम को ओडिशा के तट पर टकराते वक्त स्पीड 170-180 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है, साथ ये स्पीड 200 किमी प्रतिघंटे को भी पार कर सकती है

पीएम मोदी ने की बैठक

PM मोदी ने दिल्ली में फानी तूफान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाई लेवल बैठक की. मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, मौसम विभाग और NDRF के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

एयरपोर्ट अथॉरिटी भी अलर्ट पर

फानी तूफान के खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरटी को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है. सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने बताया कि सभी अथॉरिटी तूफान से पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिनाडु में भी फानी तूफान का असर देखने को मिल सकता है. इसीलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी कोस्टल एयरपोर्ट को अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बीपी सेठी के मुताबिक तटीय जिलों के निचले और चपेट में आने वाले क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए लोगों को 880 चक्रवात केंद्रों, स्कूल और कॉलेज की इमारतों और अन्य सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आठ लाख लोगों को निकालने का काम देश में अब तक का ऐसा सबसे बड़ा अभियान है. एसआरसी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए लोगों को खाना देने के लिए मुफ्त रसोई की व्यवस्था की गई है.

ओडिशा के कम से कम 14 जिले फानी तूफान की चपेट में आ सकते हैं. इमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, भद्रक, गंजम, खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गजपति, मयूरभंज, ढेंकानाल और क्योंझर के तूफान की चपेट में आने की संभावना है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने की तैयारियां

फानी तूफान की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने एहतियाती कदम उठाए हैं और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं. इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' को लेकर यहां के कई इलाकों में चेतावनी जारी की है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाया है. इसके अलावा पुरी से हावड़ा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×