टाटा ग्रुप के हेड ऑफिस बॉम्बे हाउस में फोटोग्राफर और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई झड़प. टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री की फोटो लेने के कोशिश कर रहे फोटोग्राफर को सुरक्षा कर्मियों ने रोका, उसके बाद दोनों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई, जिसमे एक फोटाग्राफर को चोट भी आई हैं. हालांकि कुछ देर बाद ग्रुप की तरफ से प्रेस स्टेटमेंट जारी कर इस मुद्दे पर माफी मांग ली गई.
हमें इस पूरे मामले का बेहद दुख है. इसके लिए हम प्रेस के लोगों से माफी मांगते हैं और सह भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.ग्रुप की तरफ से जारी स्टेटमेंट
साइरस मिस्त्री बॉम्बे हाउस में एक मीटिंग के लिए आए हुए थे. बताया जा रहा है कि जब साइरस मिस्त्री वहां पहुंचे तो फोटोग्राफर उनकी तस्वीर लेने के लिए आगे बढे. फोटोग्राफर्स की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका और फिर दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान फोटोग्राफर्स के कैमरा को भी नुकसान पहुंचा. बाद में पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया.
अभी हाल ही में साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. साथ ही रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)