शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ रेप मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में बिना आरोपी को गिरफ्तार किए सेक्शन 376, 377 के तहत चार्जशीट फाइल कर दी है.
इसी साल जून में दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक शिष्या ने रेप का मामला दर्ज कराया था. शिष्या का आरोप है कि दो साल पहले दाती महाराज और उनके सहयोगियों ने उसके साथ रेप किया था. खबरों के मुताबिक, मामला दर्ज होने के बाद से ये स्वयंभू बाबा फरार है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी, लेकिन बार-बार रेप किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गयी थी. महिला ने दिल्ली स्थित श्री शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद मामला दर्ज कराया था.
आश्रम की एक वरिष्ठ शिष्या पर धमकाने का आरोप
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी, मना करने पर धमकाती थी.
वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गयी थी और लंबे समय से डिप्रेशन में थी. ठीक होने के बाद उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बतायी और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात कर उसे पुलिस सुरक्षा देने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)