ADVERTISEMENTREMOVE AD

फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अखलाक के घर से मिला मीट गोमांस था

अखलाक के परिवार ने फॉरेंसिक रिपोर्ट को किया खारिज.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के दादरी में उग्र भीड़ का शिकार बने मोहम्मद अखलाक मामले में नया मोड़ आया है. मथुरा स्थित फॉरेंसिक लैब द्वारा की गई जांच में साबित हुआ है कि अखलाक के घर की फ्रिज से बरामद किया गया मीट गोमांस ही था.

पिछली रिपोर्ट से अलग है नई रिपोर्ट

मथुरा लैब की रिपोर्ट उस प्राथमिक रिपोर्ट से पूरी तरह अलग है जो उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सा विभाग ने जांच के बाद दी थी. उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सा विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया था कि मोहम्मद अखलाक के घर से बरामद किया गया मीट बकरे का मांस था.

कोर्ट भेजी गई नई फॉरेंसिक रिपोर्ट

मंगलवार को एक वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा सेवा (पशुपालन) विश्वविद्यालय की फॉरेन्सिक लैब की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिपोर्ट को फास्ट ट्रैक अदालत को भेज दिया गया है.

अखलाक के घर से मिला मांस गोमांस ही था. नमूने की फॉरेन्सिक जांच के रासायनिक विश्लेषण के आधार पर पता चलता है कि यह मांस गाय या गोवंश का था. यह रिपोर्ट नोएडा पुलिस के पास भेजी गई है. इसके साथ ही एक सीलबंद लिफाफे में रख कर इसे फास्ट ट्रैक अदालत को भी सौंप दिया गया है.
अभियोजन अधिकारी

रिपोर्ट में पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि पुलिस ने पूर्व में बताया था कि जिस मांस के नमूने की जांच की गई वह गोमांस नहीं था बल्कि वह बकरे का मांस था. रिपोर्ट के अनुसार, नमूने को बाद में ‘अंतिम निष्कर्ष’ के लिए मथुरा स्थित फॉरेसिंक लैब भेजा गया था.

परिवार ने किया रिपोर्ट को खारिज

अखलाक के परिवार ने मथुरा लैब की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. उन लोगों ने घटना के दिन गोमांस का सेवन किए जाने से हमेशा ही इंकार किया है.

दादरी पुलिस ने कहा कि यह बकरे का गोश्त था, अब आप कहते हैं कि यह गोमांस था. यह सिर्फ राजनीति है. मथुरा लैब की यह रिपोर्ट छह महीने बाद आई है. तब भी पशु चिकित्सा विभाग की एक रिपोर्ट आई थी लेकिन उसमें यह नहीं कहा गया था. हम नहीं जानते कि उन्होंने क्या किया और इसके साथ उन्होंने क्या किया.
चांद मोहम्मद, अखलाक का भाई

उत्तर प्रदेश में गोवध अपराध है लेकिन गोमांस का सेवन करना अपराध नहीं है. दादरी की घटना के बाद असहिष्णुता और बीफ की राजनीति को लेकर देशव्यापी बहस छिड़ गई थी और जगह-जगह व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.

बीते साल 28 सितंबर की रात दादरी में 52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को उन्मादी भीड़ ने पीट-पीट कर मारा डाला था. भीड़ का आरोप था कि अखलाक और उसके परिवार ने गोमांस खाया था.

दादरी कांड के बाद छिड़ गई थी असहिष्णुता की बहस

उस दौरान कई प्रख्यात लेखकों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों ने खुद को मिले पुरस्कार भी लौटा दिए थे. अखलाक की हत्या के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने 23 दिसंबर को एक नाबालिग समेत 15 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था लेकिन उस आरोपपत्र में बीफ का कोई जिक्र नहीं था. आरोपपत्र में बीजेपी के एक स्थानीय नेता के बेटे का नाम भी शामिल था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×