ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: घोड़ा खरीदने पर दबंगों ने की दलित युवक की हत्या

घोड़ा खरीदने के बाद से ही प्रदीप को गांव वालों की धमकियां मिल रही थीं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. भावनगर जिले में एक दलित लड़के की घोड़ा रखने की वजह से कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों ने हत्या कर दी. घटना उमराला तहसील के टिंबी गांव की है.

प्रदीप राठौड़ नाम के शख्स ने 2 महीने पहले घोड़ा खरीदा था. इसके बाद से ही उसे गांव के दूसरे लोगों की ओर से धमकियां मिल रही थीं. बीते 29 मार्च को उसकी हत्या कर दी गई.

प्रदीप के पिता कालूभाई राठौड़ के मुताबिक, धमकियां मिलने के बाद प्रदीप घोड़ा बेचने वाला था. लेकिन कालूभाई ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरूवार को प्रदीप घर से खेत के लिए निकला था. प्रदीप ने जाते हुए रात का खाना साथ में करने की बात कही. लेकिन जब देर रात तक प्रदीप नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता होने लगी.

जब प्रदीप घर नहीं लौटा तो हमें चिंता हुई. हमने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खेत जाने वाले रास्ते पर हमने उसे मृत पाया. थोड़ी दूर ही घोड़ा भी मरा पड़ा था.
कालूभाई राठौड़, प्रदीप के पिता

प्रदीप मैट्रिक का एग्जाम पास करने के बाद अपने पिता की खेती-बाड़ी में मदद कर रहा था. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने सीनियर अधिकारियों को जांच पर निगरानी के लिए लगा दिया है.

प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भावनगर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है. परिवार वालों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव नहीं लेंगे. घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

यूपीः उन्नाव में दलित लड़की को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×