ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhattisgarh Maoist Attack: दंतेवाड़ा में विस्फोट, माओवादी हमले में 10 जवान शहीद

पुलिसकर्मी DRG के थे, जो छत्तीसगढ़ पुलिस का एक विशेष बल है जिसमें ज्यादातर स्थानीय आदिवासी शामिल हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार, 26 अप्रैल को एक वाहन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से विस्फोट होने से 10 पुलिसकर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, पुलिसकर्मी एक माओवादी विरोधी अभियान से लौट रहे थे, जिसे खुफिया सूचनाओं के बाद शुरू किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिसकर्मी जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के थे, जो छत्तीसगढ़ पुलिस का एक विशेष बल है जिसमें ज्यादातर स्थानीय आदिवासी शामिल हैं जिन्हें माओवादियों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

NDTV के अनुसार, माओवादियों ने 50 किलोग्राम के IED विस्फोट का इस्तेमाल किया था. सूत्रों ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के पुलिसकर्मी किराए की मिनी वैन में यात्रा कर रहे थे.

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

केंद्रीय गृहमंत्री ने भी घटना पर दुख जताया है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा,"दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."

गृह मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

DIG दंतेवाड़ा द्वारा एक अभियान चलाया गया था. अभियान से जिला मुख्यालय वापसी के दौरान डीआईजी के वाहन को IED के जरिए माओवादियों ने टारगेट किया, जिसमें एक वाहन IED के चपेट में आ गया. इस हादसे में 10 पुलिस जवान और एक वरिष्ठ चालक शहीद हो गये.
पी सुंदरराज, आईजी बस्तर

उन्होंने आगे कहा कि शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

हादसे में शहीद जवान और ड्राइवर का नाम

  1. प्रधान आरक्षक,क्रमॉक 74 जोगा सोढी

  2. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती

  3. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 901 संतोष तामो

  4. नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी

  5. नव आरक्षक क्रमॉक 289 लखमू मरकाम

  6. नव आरक्षक क्रमॉक 580 जोगा कवासी

  7. नव आरक्षक क्रमॉक 888 हरिराम मण्डावी

  8. गोपनीय सौनिक राजू राम करटम

  9. गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम

  10. गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी

  11. धनरीम यादव (चालक)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×