ADVERTISEMENTREMOVE AD

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने CISF की बस बम से उड़ाई, 4 की मौत 

बस पर घात लगाकर नक्सलियों ने हमला बोला. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सली हमला हुआ है, दिवाली के ठीक दूसरे दिन नक्सलियों ने CISF की बस को बम से उड़ा दिया, जिसमें 1 जवान के शहीद होने की खबर है. इसके अलावा 3 आम नागरिकों की भी मौत हो गई है. हमले में 7 जवान घायल हो गए हैं. फिलहाल घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह सीआईएसएफ के जवान गश्त पर थे, तभी नक्सलियों ने उनकी बस में IED के जरिए ब्लास्ट कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इलेक्शन ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने एक निजी मिनी बस को अपने इस्तेमाल के लिए रखा हुआ था. इसी बस पर घात लगाकर नक्सलियों ने हमला बोला. ब्लास्ट के बाद बस कई फीट ऊपर तक उछल गई.
  • 01/06
    (फोटो: क्विंट)
  • 02/06
  • 03/06
  • 04/06
  • 05/06
  • 06/06

चुनाव से ठीक पहले नक्सली लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान होगा, जबकि 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 12 दिसंबर को आएंगे.

दूरदर्शन के कैमरामैन की हुई थी हत्या

पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली हमले की खबरें आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई थी.

नक्सलियों के हमले के वक्त डीडी न्यूज की टीम सुरक्षाबलों के साथ थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट अच्युतानंद साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई. वहीं इस हमले में सुरक्षाबल के दो जवान भी शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें-

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला,दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत,2 जवान शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×