गुजरात एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि माजिद को एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. इस खतरनाक अपराधी की तलाश पिछले करीब 24 साल से जारी थी.
जुटाया था हथियारों का जखीरा, बड़े हमले की थी साजिश
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एटीएस अधिकारियों ने बताया कि कुट्टी केरल का रहने वाला है. लेकिन गिरफ्तारी झारखंड से की गई है. अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल माजिद के खिलाफ 1996 में करीब 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और करीब 4 किलो आरडीएक्स जुटाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. लेकिन इससे पहले कि पुलिस माजिद तक पहुंच पाती, वो फरार हो गया. इसके बाद 24 सालों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. जबकि उसके एक साथी को तभी गिरफ्तार कर लिया गया था.
एटीएस अधिकारियों ने बताया कि, हमें जानकारी मिली थी कि अब्दुल माजिद झारखंड में छिपा है. जिसके बाद एक स्पेशल टीम को झारखंड उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया था. एटीएस के मुताबिक माजिद और दाऊद इब्राहिम मुंबई-गुजरात में कुछ बड़ा करने की फिराक में थे. इसीलिए उन्होंने तब इतना असला बारूद जमा करके रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)