दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को मरवाने की साजिश रची जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये साजिश रचने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है. खुफिया एंजेसियों ने ऐसा खुलासा किया है कि दाऊद दिल्ली के लोकल गैंग की मदद से उसे मरवा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डी कंपनी के ताजा प्लान का खुलासा तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के साथी ने जेल से बाहर आने के बाद किया.
जेल में हत्या की साजिश
तिहाड़ जेल नंबर-2 में गैंगस्टर नीरज बवाना और छोटा राजन एक ही साथ बंद थे. खबरों के मुताबिक नीरज बवाना की मदद से दाऊद इस काम को अंजाम देने का प्लान बना रहा था. लेकिन नीरज के एक साथी ने जेल से बाहर आकर ये बातें किसी दोस्त से साझा की, जिसके बाद पुलिस को इस प्लानिंग की खबर लग गई. पुलिस ने तुरंत नीरज बवाना को दूसरे सेल में डाल दिया और छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
2015 में गिरफ्तार हुआ था छोटा राजन
छोटा राजन को अक्टूबर, 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था. फर्जी पासपोर्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने छोटा राजन को सात साल की सजा सुनाई है. फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन पर आरोप था कि उसने बेंग्लुरु पासपोर्ट ऑफिस के तीन अधिकारियों की मदद से फर्जी पासपोर्ट हासिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)