ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर के बाद रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत

सुत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी शराब पीकर सो गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कथित तौर पर 3 बच्चों की मौत हो गई. आरोप है कि अंबेडकर अस्पताल में रविवार रात को करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही. हालांकि अधिकारियों ने मौतों का कारण बीमारी बताया है.

सुत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर शराब पीकर सो गया था. जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ. ऑक्सीजन सप्लाई के वक्त तैनात डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही ऑक्सीजन ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

हेल्थ सर्विस डॉयरेक्टर का दावा- बीमारी से हुई मौतें

हालांकि हेल्थ सर्विस के डॉयरेक्टर आर प्रसन्ना के मुताबिक ‘जब हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का प्रेशर कम हुआ तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अलार्म बजा दिया था.’

प्रसन्ना ने आगे कहा कि ‘ऑक्सीजन में प्रेशर की कमी जरूर हुई थी, लेकिन ऑक्सीजन में कटौती नहीं हो पाई थी. सीएमओ और हॉस्पिटल सुपिरिटेंडेंट ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया था. बच्चों की मौत बीमारी के चलते हुई है.’

हेल्थ सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस ने हॉस्पिटल का दौरा किया. इसके अलावा रायपुर नॉर्थ से विधायक श्रीचंद सुंदरनी भी मौके पर पहुंच गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर में भी ऑक्सीजन सप्लाई बंद से हुई थी बच्चों की मौत

बता दें कि गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, आरोप है कि ये मौतें हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से हुईं.

कहा जा रहा है कि पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी ने पेमेंट बकाया होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई रोक दी थी. कंपनी का कहना था कि हमने कई बार रिमाइंडर भेजा, लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×