ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार से कई मौत,सीएमओ की छुट्टी

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार दोपहर में सीएमओ के अलीगढ़ तबादले आदेश जारी हो गया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिमी यूपी में डेंगू dengue और वायरल बुखार कहर बरपा रहा है. फिरोजाबाद के हालात बेहद खराब हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी यहां पर नजर बनाए हुए हैं. उनके निर्देश पर फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का तबादला अलीगढ़ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कर दिया गया है. शासन ने हापुड़ में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद जिले का सीएमओ बनाया है.

फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने से शासन के निर्देश पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले जिला आगमन पर सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सुदामा नगर में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की थी. निरीक्षण के दौरान सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की थी. इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ पर नाराजगी जाहिर की थी.

मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही शासन की टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया और शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक दौरा किया. टीम ने निरीक्षण के बाद मंगलवार शाम को रिपोर्ट सौंप दी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार दोपहर में सीएमओ के अलीगढ़ तबादले आदेश जारी हो गया.
0

बता दें कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें ज्यादातर बच्चे हैं. बच्चों के ब्लड सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. बीमारी की वजह से आठवीं तक के स्कूल अब 6 सितंबर को खोलने का निर्णय लिया गया है. डीएम चंद्र विजय सिंह के मुताबिक, 46 बच्चों के एंटीजन टेस्ट से डेंगू की पुष्टि हुई है, शहर के अन्य क्षेत्रों में मौतों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×