ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीप सिद्धू का दावा- “लाल किले पर केवल निशान साहिब झंडा फहराया”

सिद्धू ने कहा-”विरोध जताने के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लालकिले पर केवल निशान साहिब का झंडा फहराया.”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने एक फेसबुक लाइव में दावा किया कि उन्होंने और कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले पर निशान साहिब का झंडा फहाराया. सिद्धू ने कहा, “हमने विरोध जताने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लाल किले पर केवल निशान साहिब का झंडा फहराया है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने कहा कि उन लोगों ने निशान साहिब और किसान झंडा लगाया गया और वहां किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया. उन्होंने अपने लाइव में कहा कि जिस पोस्ट पर झंडा लगाया, वहां कोई झंडा नहीं था. उन्होंने कहा कि किसी ने वहां से भड़काने वाली बात नहीं की.

सिद्धू ने कहा कि प्रदर्शन के कारण लोगों का गुस्सा भड़क गया और इसके लिए किसी भी एक शख्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

“किसान दिल्ली में किसी को मारने नहीं गए थे, या किसी पब्लिक प्रॉपर्टी को हमने नुकसान पहुंचाया हो. हमारे पास कोई हथियार नहीं था. हम केवल अपने झंडे लेकर ट्रैक्टर पर दिल्ली गए थे. लोगों को इसे सांप्रदायिक या दंगों का रंग देना ठीक नहीं है.”
दीप सिद्धू ने फेसबुक लाइव में कहा
0

किसान नेताओं ने सिद्धू की आलोचना की

भारतीय किसान यूनियन नेता गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि दीप सिद्धू की सरकार के साथ मिलीभगत है और दीप ही प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर लेकर गए थे. किसान संगठनों की तरफ से आयोजित ट्रैक्टर परेड में लाल किले पर जाने का किसी तरह का कार्यक्रम नहीं था.

उन्होंने आगे कहा, “आज की जो घटना लाल किले पर हुई है, उसको धार्मिक रंग देना निंदनीय है. हमारा आंदोलन सिर्फ किसानों के लिए है ये धार्मिक आंदोलन बिलकुल नहीं है. दीप सिधू ने जो किया है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.”

बीकेयू (दकौंदा) अध्यक्ष बूता सिंह बुर्जगिल ने सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा कि ये किसान आंदोलन है और कुछ लोग इसे धार्मिक बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा, “दीप सिद्धू ने जो आज किया, हम उसकी निंदा करते हैं. हमें लगता है वो सरकार का कठपुतली है और प्रदर्शनकारियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. वो किसान नेताओं के खिलाफ बोल रहा है और लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहा है. उसने आज जो किया वो निंदनीय है. हमारा लाल किला जाने का कोई प्लान नहीं था, उसने युवाओं को भड़काया और उन्हें रिंग रोड बोलकर लाल किले की तरफ ले गया.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू का बीजेपी से संबंध?

सोशल मीडिया पर सिद्धू के बीजेपी से संबंध होने की भी बात सामने आ रही है. कांग्रेस और AAP के सदस्यों ने ट्विटर पर दावा किया है कि सिद्धू बीजेपी के करीब है.

गुरदासपुर के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के करीबी माने जाने वाले सिद्धू 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजोपी नेता के लिए चुनाव प्रभारी थे. पिछले साल दिसंबर में देओल ने सिद्धू से दूरी बना ली थी.

लाल किले पर हुई हिंसा के बाद सनी देओल ने एक ट्वीट में साफ किया कि उनका सिद्धू से कोई संबंध नहीं है.

सनी देओल ने लिखा, “आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×