ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के बाद अब ‘उरी’ देखकर रक्षा मंत्री ने भी पूछा-‘हाउज द जोश’

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देखी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सेना की तरफ से दुश्मन पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' रिलीज के तीसरे हफ्ते भी कमाल कर रही है. रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी फिल्म देखने पहुंची. फिल्म में विकी कौशल के फेमस डायलॉग 'हाउज द जोश' रक्षा मंत्री की जुबान पर भी चढ़ गया. उन्होंने सिनेमा में कई बार हाउज द जोश का रोर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म की जमकर की तारीफ

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बेंगलुरु में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' देखी. उनके साथ सिनेमा हॉल में कई पूर्व सैनिक भी मौजूद थे. इन सैनिकों ने भी देश की कई लड़ाईयों में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपने फिल्म देखने की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने फिल्म के सभी एक्टर्स और डायरेक्टर को टैग कर माफी मांगते हुए कहा, आखिरकार मुझे फिल्म देखने का वक्त मिल गया. फिल्म खत्म होने के बाद उन्होंने इसकी काफी तारीफ भी की. उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर हाउज द जोश को कई बार दोहराया.

0

पीएम मोदी भी बोल चुके हैं हाउज द जोश

पीएम मोदी ने मुंबई के पेडर रोड इलाके में देश के पहले फिल्म संग्रहालय 'नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा' का उद्घाटन करने के दौरान फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायलॉग 'हाउज द जोश' कहा. उन्होंने वहां मौजूद फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से पूछा 'हाउज द जोश'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म की जमकर कमाई

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म में एक्टर विकी कौशल के काम की काफी तारीफ हो रही है. उनके डायलॉग लोगों में जोश पैदा कर रहे हैं. इसी वजह से तीसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की कमाई अभी भी लगातार बढ़ रही है. रिपब्लिक डे फिल्म के लिए काफी शानदार रहा. इस दिन फिल्म को देखने हजारों लोग थिएटर पहुंचे. फिल्म अभी तक लगभग 150 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×