रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने 9 अगस्त की सुबह ट्वीट कर कहा, ''रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत पहल के लिए एक बड़ा पुश देने को तैयार है. रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय 101 आइटम्स पर आयात प्रतिबंध (एम्बार्गो) लगाएगा.''
इसके अलावा उन्होंने कहा,
- रक्षा मंत्रालय ने 101 चीजों की एक लिस्ट तैयार की है जिनके लिए आयात पर एक प्रतिबंध होगा. यह रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.
- यह फैसला भारतीय रक्षा उद्योग को अपने खुद के डिजाइन और विकास क्षमताओं का इस्तेमाल करके या सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए DRDO द्वारा डिजाइन और विकसित तकनीकों को अपनाकर निगेटिव लिस्ट में चीजों के निर्माण का एक बड़ा मौका देगा.
- आयात पर प्रतिबंध (एम्बार्गो) को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू करने की योजना है.
- 101 आइटम्स में सिर्फ सामान्य पार्ट्स ही शामिल नहीं हैं, बल्कि कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैं, जैसे आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफल्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, LCHs, रडार और कई बाकी आइटम हैं जो हमारी रक्षा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं.
राजनाथ ने बताया, ''भारत में अलग-अलग गोला-बारूद और उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित भारतीय उद्योग की मौजूदा और भविष्य की क्षमताओं का आकलन करने के लिए सशस्त्र बलों, सार्वजनिक और निजी उद्योग सहित सभी हितधारकों के साथ कई दौर के परामर्श के बाद रक्षा मंत्रालय ने लिस्ट तैयार की है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)