ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी, रक्षामंत्री ने लिया ये फैसला

मिलिट्री पुलिस में एक जवान के तौर पर महिलाओं को शामिल करने का फैसला 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. रक्षामंत्री ने भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने की तरफ एक अहम कदम उठाया है. उन्होंने मिलिट्री पुलिस में एक जवान के तौर पर महिलाओं को शामिल करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना पुलिस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी

पिछले दिनों जहां सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने महिलाओं को बॉर्डर पर तैनात करने और सेना को परंपरावादी बताया था, वहीं अब देश की रक्षामंत्री ने सेना में महिलाओं कद बढ़ाने की एक कोशिश की है. उन्होंने महिलाओं को सेना के मिलिट्री पुलिस कोर में 20 प्रतिशत हिस्सा देने की बात कही है. इसका मतलब अब मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

क्या होता है मिलिट्री पुलिस का काम

मिलिट्री पुलिस का काम सेना के परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को देखना होता है. मिलिट्री पुलिस सेना के आवासीय परिसरों, सेना के अंदरूनी विवादों और सेना से जुड़ी अन्य तरह की शिकायतों का निपटारा करने के लिए होती है. शहरों में सेना से जुड़े सभी विभागों के बीच गश्त लगाना, किसी भी संदिग्ध से पूछताछ करना आदि भी सेना पुलिस का काम होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं पर क्या बोले थे सेनाध्यक्ष?

इससे पहले जनरल बिपिन रावत ने बॉर्डर पर या युद्ध की स्थिति में महिलाओं को भेजे जाने पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि सेना परंपरावादी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ लॉजिस्टिकल दिक्कतों का भी जिक्र किया. जैसे कि अगर किसी युद्ध क्षेत्र में महिला को कमांड दी गई और इस बीच में अगर वे मातृत्व अवकाश मांगती हैं, तो क्या होगा. साथ ही अगर महिला कमांडर के नेतृत्व में एक टुकड़ी लंबे ट्रैक पर जा रही है, तो महिला अफसर के सोने का बंदोबस्त अलग से करना होगा. या उनके कपड़े बदलने के लिए किसी जगह को घेरकर तैयार करना होगा. सेनाध्यक्ष के इस बयान पर विरोध भी हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×