महाराष्ट्र में आरक्षण के मुद्दे पर मराठा आंदोलन को देखते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ी घोषणा की है. मराठा आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में होने वाली सरकारी नौकरियों के लिए मेगा भर्ती पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ सीएम ने मराठा समाज से राज्य में शांति बनाए रखने और सरकार पर भरोसा करने की अपील भी की है.
72 हजार पदों की भर्ती होनी थी
दरअसल, महराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने मेगा भर्ती का ऐलान किया था. 72 हजार पदों पर भर्ती की बात थी. राज्य सरकार ने इसके लिए एक समिति गठित कर राज्य भर में परीक्षाएं आयोजित करने का खाका तैयार किया था. लेकिन मराठा समाज की मांग थी कि जब तक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलता तब तक सरकार मेगा भर्ती पर रोक लगाए. शुरुआत में मुख्यमंत्री फडणवीस ने मराठा आंदोलकर्ताओं की इस मांग को ठुकरा दिया था.
उनका कहना था कि मेगा भर्ती में कुछ पद बाद में भरे जा सकते हैं, जिससे मराठा समाज को अगर 16 फीसदी आरक्षण मिला तो उतने फीसदी पद खाली रखे जाएंगे. लेकिन इस भरोसे के बाद भी आंदोलन की आग कम नहीं हुई. ऐसे में अब फडणवीस ने यू-टर्न लेते हुए मेगा भर्ती पर रोक लगाने का ऐलान किया है.
मराठा नेताओं ने इसे सीएम का अच्छा कदम बताया है, लेकिन उनका ये भी कहना है कि सरकार को इसके बारे में लिखित में देना चाहिए. साथ ही जिन आंदोलनकारियों पर मामले दर्ज हुए हैं, उनके मामले भी वापस लेने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)