ADVERTISEMENTREMOVE AD

देहरादून-मसूरी मार्ग पर हादसा, 70 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 2 की मौत-38 घायल

Mussoorie-Dehradun Bus Accident: दुर्घटना के समय बस में 40 यात्री थे जिनमें 16 महिलाएं, 19 पुरुष और पांच बच्चे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देहरादून-मसूरी मार्ग पर रविवार को एक बस हादसा हो गया. यहां एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बस के गहरी खाई में गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है और 38 यात्री घायल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसूरी पुलिस थाने के एसएचओ डी एस कोहली ने बताया कि आईटीबीपी कैंप के पास एक मोड़ पर दुर्घटना उस समय हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय बस में 40 यात्री थे जिनमें 16 महिलाएं, 19 पुरुष और पांच बच्चे थे.

हादसे में मसूरी की मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से 26 को देहरादून के दून और मैक्स अस्पतालों में रेफर कर दिया गया.

एसएचओ डी एस कोहली ने कहा कि रैश ड्राइविंग जाहिर तौर पर दुर्घटना का कारण बनी क्योंकि मोड़ पर बातचीत के दौरान चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से घायलों के इलाज के लिए सभी इंतजाम करने को कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×