ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: ढाई साल की बच्ची को 4 बार बेचा, पिता समेत 5 गिरफ्तार

बच्ची को दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस की मदद से छुड़वाया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया गया है, जिसके तहत दिल्ली महिला आयोग ने एक नाबालिग लड़की को बचाया है. इस बच्ची को कई बार बेचे जाने की बात सामने आई है. गुरुवार को महिला आयोग ने कहा है कि इससे जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की मदद से इस अभियान को अंजाम के रास्ते तक पहुंचाया है जिसके तहत 2.5 महीने की एक बच्ची को बचाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "बुधवार की रात हमें महिला पंचायत से खबर मिली कि एक ढाई महीने की बच्ची को उसके अपने पिता ने 40,000 रुपये के लिए बेच दिया है. दिल्ली महिला आयोग के सदस्य फिरदोस खान और किरण नेगी ने इस बात को आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल तक पहुंचाया जिन्होंने तुरंत एक टीम का गठन कर बच्ची को बचाया."

पिता ने कबूला- बेटी को बेचा था

बच्ची के पिता को महिला आयोग की टीम के साथ जफराबाद ले जाया गया जहां उसने मनीषा नामक एक महिला के पास बच्ची को बेचा था जो उस वक्त अपने पते पर मौजूद नहीं थी. आयोग की टीम ने बच्ची के पिता को महिला को फोन लगाने को कहा. दोनों के बीच बातचीत के दौरान पता लगा कि उस आदमी ने 40,000 रुपये में अपनी बच्ची को बेचा है. बयान में आगे कहा गया, "बच्ची के पिता को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसने इस बात को कबूला कि उसकी पहले से दो बेटियां हैं, एक और बेटी के पैदा होने के चलते वह काफी निराश हो गया था. वह परिवार में एक और बेटी नहीं चाहता था और इसलिए उसने उसे बेच दिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें