ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के बाद AAP ने की मुंबई की तैयारी, अकेली लड़ेगी BMC चुनाव

AAP दिल्ली चुनाव में जीत के बाद ही देशभर में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेने का फैसला किया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) संगठन के विस्तार के काम में लग गई है. पार्टी अब मुंबई में कब्जा जमाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत AAP मुंबई के बीएमसी चुनाव में हिस्सा लेगी. साथ ही पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में चुनाव लड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय सिंह ने कहा दिल्ली में AAP ने अरविंद केजरीवाल के काम के बल पर मजबूती से चुनाव लड़ा और वापस सरकार बनाने में सफल हुई. सिंह ने कहा कि पार्टी अब दिल्ली वाली मजबूती से ही मुंबई में चुनाव लड़ेगी.

पार्टी विस्तार पर AAP कर रही काम

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में जीत के बाद ही फैसला किया था कि उनकी पार्टी देशभर में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी के नेता और विधायक गोपाल राय ने कहा था AAP मध्य प्रदेश और गुजरात में आगामी निकाय चुनाव भी लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि यह काम पार्टी विस्तार के तौर पर किया जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार ने की थी AAP की तारीफ

इससे पहले महाराष्ट्र की सरकार ने दिल्ली चुनाव के दौरान AAP की मुफ्त बिजली की योजना की प्रशंसा की थी. वहीं, स्कूल की व्यवस्था की भी सराहना की थी. दिल्ली की मुफ्त बिजली योजना को लेकर संजय सिंह ने कहा है कि वे महाराष्ट्र सरकार को इस योजना के लिए मार्गदर्शन चाहिए तो वह इसके लिए तैयार हैं.

बता दें की दिल्ली में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. इतनी बड़ी जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद है और दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×