ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: आदर्श नगर स्नैचिंग-मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए आरोपी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के आदर्श नगर में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार 27 फरवरी को झपटमारों ने 25 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली में अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’

आदर्श नगर में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, दिल्ली पुलिस दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को लेकर प्रतिबद्ध है.

इस घटना को लेकर डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने कहा, जब उसने आरोपी का विरोध करने की कोशिश की, तो दोनों लड़कों ने उसे चाकू मार दिया और मौके से भाग गए. यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

तकनीकी निगरानी के साथ-साथ स्थानीय खुफिया टीमों ने वारदात में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया. स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के लिए कई टीमें तैनात की गई. जिसके बाद संदिग्धों की पहचान की गई और विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए, जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.

क्या है पूरा मामला?

27 फरवरी को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में रात साढ़े 9 बजे स्कूटी पर सवार बदमाशों ने सिमरन कौर नाम की महिला से सोने की चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने विरोध किया और उस लड़के को पकड़ लिया. जिसके बाद बदमाश ने महिला को चाकू मार दिया और अस्पताल ले जाने पर महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना के वक्त महिला की गोद में उसका बच्चा भी था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×