दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में डॉ बी आर ए इंस्टीट्यूट-रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (DBRAIRCH) ने 30 सितंबर को मरीजों के लिए ओपीडी (OPD) रेजिस्ट्रेशन के समय में बदलाव किया है.
ओपीडी रेजिस्ट्रेशन सभी वर्किंग डेज में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किए जाएंगे. इससे पहले, मरीजों को सुबह 8 बजे से 11.30 के बीच ओपीडी नियुक्तियों के लिए रेजिस्ट्रेशन करना पड़ता था.
डॉ बी आर ए इंस्टीट्यूट-रोटरी कैंसर अस्पताल की प्रमुख और एनसीआई झज्जर की प्रमुख डॉ सुषमा भटनागर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है,
“DBRAIRCH-AIIMS में ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण के समय को संशोधित किया गया है. ओपीडी में मरीजों का रेजिस्ट्रेशन सभी वर्किंग डेज में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा"
पत्र में कहा गया है कि बिना परामर्श ओपीडी से किसी भी मरीज को नहीं भेजा जाएगा. झज्जर में DBRAIRCH और AIIMS के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के सभी स्टाफ और कर्मचारियों को पत्र जारी किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)