ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: AIIMS प्रशासन के बातचीत के बाद नर्सों ने हड़ताल वापस ली 

इससे पहले एम्स में चल रही नर्सों की हड़ताल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

AIIMS में इलाज की आस में बैठे तमाम लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली AIIMS की नर्सों ने एम्स प्रशासन से बातचीत के बाद हड़ताल वापस ले ली है. इससे पहले एम्स में चल रही नर्सों की हड़ताल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि अगली सुनवाई तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोक लगाई जाती है. इस मामले पर अगली सुनवाई 18 जनवरी को होनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 14 दिसंबर को दिल्ली एम्स की सभी नर्सों और नर्सिंग ऑफसर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि जब तक एम्स प्रशासन उनकी मांगें नहीं मान लेता, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. इसके बाद एम्स और नर्सों में तनातनी बढ़ गई. दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने नर्सों को कोरोना के दौर में ऐसा नहीं करने की सलाह दी और कहा कि वो काम पर लौट जाएं. साथ ही प्रशासन की तरफ से हड़ताल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का भी जिक्र किया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी थी चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी नर्सों को चेतावनी दी गई थी. जिसमें 20 मई, 2002 को पारित दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चल रही हड़ताल को तत्काल खत्म करने का निर्देश दिया गया, जहां कोर्ट ने एक आचार संहिता लगाई गई थी, जो एम्स के किसी भी कर्मचारी या फैकल्टी मेंबर को 'किसी भी कारण से' सेवाओं को बाधित करने से मना करता है.

मंत्रालय ने यह भी कहा था कि कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं करने को अपराध माना जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×