दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के रविवार को 625 के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद शहर को प्रदूषण के मामले में गंभीर से आगे की श्रेणी में डाल दिया गया है. 3 नवंबर की सुबह धीरपुर में AQI 509, दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में 591 और चांदनी चौक इलाके में 432 दर्ज किया गया. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए एक्शन मोड में हैं. 3 नवंबर को पीएम के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपात बैठक बुलाई है.
अब दिल्ली सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. साथ ही 'क्या करें', 'क्या नहीं' इसको लेकर भी निर्देश जारी किए हैं.
क्या करें-
- घर में रहें, बाहर के कामकाज को रिशेड्यूल करें
- सांस की दिक्कतों, चक्कर आने, कफ या सीने में दिक्कत, आंखों की जलन में नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लें
- जिन लोगों को फेफड़े या दिल की बीमारी है, वो जरूरी दवाईयां अपने साथ ही रखें
- सर्टिफाइड N95 मास्क इस्तेमाल करें और यूजर इंस्ट्रक्शन फॉलो करें. सिर्फ पेपर या कपड़े का मास्क काम नहीं करता.
- खाना बनाने के लिए स्मोकलेस फ्यूल या बिजली का ही इस्तेमाल करें.
- पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल करें.
क्या न करें-
- पत्ते, लकड़ी, कूड़ा-कचरा या खेती से जुड़े सामान नहीं जलाएं
- हैवी ट्रैफिक वाली जगह जाने से बचें
- भीड़भाड़ वाले इलाके में और कंस्ट्रक्शन साइट पर भी जाने से बचें
- सुबह के वक्त या देर शाम घर की खिड़की या दरवाजे नहीं खोलें
- सिगरेट, बीड़ी का इस्तेमाल न करें.
- कार ड्राइविंग, स्कूटर और दूसरी गाड़ियों से परहेज करें.
- धृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं प्रकाश जावडेकर: आम आदमी पार्टी
इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राघव चड्ढा ने कहा कि पराली से होने वाले प्रदूषण पर धृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर.
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस गंभीर वायु आपातकाल में भारत के प्रधानमंत्री थाईलैंड में, भारत के स्वास्थ्य मंत्री चेन्नई में हैं. साथ ही साथ भारत के पर्यावरण मंत्री ने आज सुबह अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को संगीत सुनने का सुझाव दिया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री और मुख्यमंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाना चाहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)