ADVERTISEMENTREMOVE AD

32 साल का शख्स 81 साल का बुजुर्ग बनकर जा रहा था विदेश, गिरफ्तार

हुलिया बदलकर विदेश भागने की फिराक में था युवक

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने भेष बदलकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की फिराक में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान अहमदाबाद के रहने वाले जयेश पटेल के रूप में हुई है. 32 वर्षीय जयेश पटेल 81 वर्षीय अमरीक सिंह बनकर न्यूयॉर्क जाने की फिराक में था.

CISF के मुताबिक, जयेश पटेल अपने बालों और दाढ़ी को सफेद रंग कर रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. वह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने के लिए व्हीलचेयर के जरिए बोर्डिंग के लिए पहुंचा था. जयेश पटेल के पास जो पासपोर्ट था, वो अमरीक सिंह का था, जिसमें अमरीक सिंह की उम्र 81 साल बताई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शक होने पर CISF ने रोका

जयेश पटेल ने ऐसा हुलिया बनाया हुआ था कि पहली नजर में उस पर किसी को शक नहीं हो सकता था. लेकिन CISF के अधिकारियों को आरोपी की हरकतें देखकर शक हुआ. CISF के अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट में उसकी उम्र 81 साल थी. लेकिन उसकी स्किन और उम्र मैच नहीं कर रही थी.

ड्यूटी पर तैनात CISF अफसर को जब शक हुआ तो उन्होंने आरोपी से पूछताछ शुरू की. इस दौरान आरोपी ने व्हीलचेयर से उठने में अक्षमता जाहिर की और बातचीत के दौरान वह नजरें चुराता रहा. जब बारीकी से जांच की गई तो आरोपी की वास्तविक पहचान का खुलासा हुआ.

अधिकारी ने बताया-

पासपोर्ट में जो उम्र लिखी थी, उसके हिसाब से आरोपी की स्किन का रंग और उसका हाव-भाव मैच नहीं कर रहा था. आरोपी ने जीरो पावर का चश्मा लगा रखा था, ताकि वह अपनी उम्र छिपा सके.

बाद में आरोपी को आगे की जांच के लिए इमिग्रेशन अधिकारियों को सौंप दिया गया. युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह हुलिया बदलकर फर्जी पासपोर्ट पर विदेश क्यों जा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×