ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi समेत घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, 84 फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनों के पहिये थमें

Delhi: दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 110 उड़ानों में देरी हुई और 79 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्से घने कोहरे के चपेट में हैं. विजिबिलिटी कम होने से राष्ट्रीय राजधानी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली फ्लाइट्स और ट्रेनों के लिए चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. दो सप्ताह के शीतकालीन अवकाश के बाद आज शहर में स्कूल भी खुलने वाले हैं, हालांकि भीषण ठंड के कारण समय को कम कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हवाईअड्डे ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है क्योंकि हजारों यात्री धैर्यपूर्वक अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों को फ्लाइट के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा गया है क्योंकि कोहरे वाली सुबह में देरी होना आम बात है.

फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट "Flightradar24" ने आज सुबह दिखाया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 168 उड़ानों में देरी हुई और 84 उड़ानें रद्द कर दी गईं, औसतन लगभग एक घंटे की देरी हुई.

भारतीय रेलवे ने रविवार को बताया कि कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं.

इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली और कोलकाता में खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

इसी तरह के कोहरे की स्थिति के कारण कल दिल्ली में उड़ान और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और हवाईअड्डा क्षेत्र में दृश्यता शून्य रही. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा. मौसम का पहला शीतलहर वाला दिन शुक्रवार को था, जब तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. 3 डिग्री तापमान के साथ शनिवार की रात सबसे ठंडी रही.

GRAP के तहत एक बार फिर प्रतिबंध

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 6:00 बजे 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 398 पर था.

सीएक्यूएम ने 14 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण III के अनुसार प्रतिबंध फिर से लगा दिए. GRAP प्रतिबंध पहले 1 जनवरी को रद्द कर दिए गए थे.

वायु गुणवत्ता कल गंभीर श्रेणी में गिर गई, जिसके कारण दिल्ली परिवहन विभाग ने शहर में निर्माण कार्य और बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×