देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है और इसकी परेशानी के चलते इलाज लेने वाले मरीजों की मौत हो रही है. ताजा मामला दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल का है. 1 मई को दोपहर में यहां ऑक्सीजन की कमी के बाद 8 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक जान गंवाने वाले मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल है. इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी का ये एक हफ्ते के अंदर दूसरा मामला है.
जिन 8 लोगों की मौत हुई है उनमें से 6 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती थे, वहीं 2 लोग वॉर्ड में भर्ती थे.
230 गंभीर मरीज 80 मिनट तक बिना ऑक्सीजन रहे
हॉस्पिटल के अधिकारियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगातार 11वें दिन हुई सुनवाई में बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई के टैंकर दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही पहुंच सके. इसका साफ तौर पर मतलब है कि 230 गंभीर हालात वाले मरीज करीब 80 मिनट तक बिना ऑक्सीजन के थे.
हॉस्पिटल ने कोर्ट को बताया कि 11.45 pm तक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो चुकी थी लेकिन हमें ऑक्सीजन 1.30 ही मिल सकी. हॉस्पिटल में करीब एक घंटे बीस मिनट तक ऑक्सीजन नहीं थी.
बता दें कि 1 मई को भारत में पहली बार कोरोना के एक दिन में 4 लाख नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं. अब कुल मामलों की संख्या 1,91,64,969 पहुंच गई है. वहीं 3,532 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कोरोना से अबतक 2,11,853 लोग जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 32,68,710 है.
डॉ फाउची की भारत को सलाह
कोरोना महामारी पर दुनिया की प्रमुख आवाजों में से एक, अमेरिका के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फाउची ने भारत में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन की सलाह दी है. डॉ. फाउची का कहना है कि इससे इस मुश्किल समय में तत्काल कदम उठाने के लिए समय मिलेगा. उन्होंने साथ ही तत्काल लोगों के वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)