दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि ये शव परिवार के मुखिया उसकी पत्नी और तीन बच्चों के हैं. इस घटना के बारे में पड़ोसियों को भी पता नहीं लगा. लेकिन जब सड़ने की बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को फोन कर बुलाया गया.
भजनपुरा में मौजूद लोगों ने बताया कि ये पिछले करीब 8 महीने से इस इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके घर में एक लड़की दो लड़के और उसकी पत्नी थी. पड़ोसियों के मुताबिक दोनों में कभी झगड़ा नहीं देखा गया. पूरा परिवार खुशी-खुशी रहता था. इससे पहले मृतक जूस का काम करता था.
इस घटना को लेकर ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि दोपहर में पीसीआर को कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया कि एक घर से सड़ने की बदबू आ रही है. उन्होंने बताया.
“जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो पांच शव पड़े थे. इसमें परिवार का मुखिया, उसके तीन बच्चे और पत्नी शामिल थी. सभी शवों को वहां पड़े काफी दिन हो चुके थे. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिंक साइंस लैब की टीम मौके पर है. जिसके बाद शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.”आलोक कुमार, ज्वाइंट सीपी
ज्वाइंट सीपी ने बताया कि परिवार का मुखिया बिहार के सुपौल का रहने वाला था. वो यहां किराए पर रहता था और बैटरी रिक्शा चलाता था. उन्होंने बताया कि घर में किसी भी तरह की चोरी के संकेत नहीं मिले हैं. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है. पता लगाया जा रहा है कि ये सामूहिक हत्या है या फिर परिवार ने खुद सुसाइड किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)