ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस और मनोज तिवारी नेवी डे पर ट्रोल क्यों हो गए?

ट्विटर यूजर के ट्रोल करने के बाद तिवारी दावा करते हुए अपने ट्वीट के साथ खड़े नजर आए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी को बुधवार को नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना को बधाई देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज वाले जहाज की तस्वीर का उपयोग करने पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. यही नहीं, कांग्रेस तो इससे भी एक कदम आगे निकल गई और उसने भारतीय नौसेना को बधाई देने के लिए जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया, उसमें अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू समुद्री जहाज था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ लोगों ने बताई गलती, कुछ ने उड़ाया मजाक

बधाई संदेश के साथ तस्वीर साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग तिवारी को उनकी गलती का अहसास कराते पाए गए तो कुछ लोगों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया.

एक ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड की एक लोकप्रिय फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से एक मीम साझा किया, जिसमें लिखा था, "तुम्हारी एक गलती से कितना तमाशा होगा, इसका अंदाजा नहीं है तुम्हें."

जयपाल सिंह के नाम से एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "नौसेना भारतीय है, लेकिन झंडा अमेरिका का है?" इस पर एक ट्विटर यूजर ने पूछा, "भारत ने अपना झंडा कब बदला?"

तिवारी ने ट्वीट पर दी सफाई

ट्विटर यूजर के ट्रोल करने के बाद तिवारी दावा करते हुए अपने ट्वीट के साथ खड़े नजर आए. उन्होंने दावा किया कि यह भारतीय और अमेरिकी नौसेना के बीच एक संयुक्त नौसेना अभ्यास है.

उन्होंने कहा, "यह भारतीय रक्षक वेबसाइट से लिया गया है. इससे शर्मिदा होने की कोई जरूरत नहीं है."

आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले नेता कपिल मिश्रा, तिवारी के समर्थन में कूद पड़े. उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ लोग यह बता रहे हैं कि ये अमेरिकी नौसेना के जहाज हैं. ये भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई भारत-अमेरिकी नौसेना की संयुक्त अभ्यास की तस्वीरें हैं. भारत का आईएनएस राणा अमेरिकी जहाज से आगे हैं."

0

कांग्रेस ने भी कर दी गलती!

ट्विटर यूजर के ट्रोल करने के बाद तिवारी दावा करते हुए अपने ट्वीट के साथ खड़े नजर आए.
(फोटो: IANS)

कांग्रेस ने न केवल अपने आधिकारिक हैंडल से अमेरिकी नौसेना के जहाज की एक पूरी तस्वीर को ट्वीट किया, बल्कि इसके नेता जी. परमेश्वर और नीरज कुंदन ने भी नौसेना दिवस के अवसर पर अमेरिकी नौसेना के जहाज वाला फोटो ही उपयोग किया.

कांग्रेस को हालांकि जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने सही तस्वीर के साथ एक नई पोस्ट साझा की और पहले की गई पोस्ट को हटा दिया.

ताजा ट्वीट पोस्ट करने के बाद भी कांग्रेस को उसके पहले ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ ट्रोल किया गया.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×