ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांदनी चौक: बदला बाजार का रूप, केजरीवाल ने किया उद्घाटन - तस्वीरें

Delhi: चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत सभी लटकते तारों को भूमिगत किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के चांदनी चौक के पुनर्विकास (Chandani Chowk Redevelopment) के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 सितंबर को इसका उद्घाटन किया. दिल्ली सरकार ने पिछले 3 साल के अंदर चांदनी चौक के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट पूरा किया. इसे पर्यटक स्थान विकसित करने के नजरिए से सोचा जा रहा है. यहां स्ट्रीट फूड ज्वाइंट को रात 12 बजे तक खोलने के लिए अनुमति दी जाएगी.

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, "चांदनी चौक जिससे दिल्ली की पहचान होती है, पहले उसकी तस्वीर टूटी हुई सड़कें, ट्रैफिक जाम और चारों तरफ बिजली के लटकते तार होते थे, चांदनी चौक की बहुत गंदी तस्वीर हुआ करती थी."

गाड़ियों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि इसे "नो ट्रैफिक जोन" बना दिया गया है.

इस पुनर्निर्मित बाजार का उद्घाटन 17 अप्रैल को होना था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.

शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) के इस विकास कार्य के पहले चरण की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई, जिसके तहत चांदनी चौक के 1.4 किलोमीटर लंबे हिस्से का यानी लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक सौंदर्यीकरण और मरम्मत का कार्य किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मार्ग को बनाने में लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. लटकते तारों को भूमिगत किया गया. प्रथम चरण में सीवर लाइन और पीने के पानी की पाइप लाइन को भी दुरुस्त किया गया.

इसके बाद दूसरे चरण में इसके सुभाष मार्ग और जामा मस्जिद क्षेत्र का पुनर्विकास किया गया. साथ ही इस मार्ग के किनारे स्थित इमारतों के सामने के हिस्से को आकर्षक बनाया गया.

नए नियम के मुताबिक, चांदनी चौक में गुटखा खाकर थूकने वालों पर 100 रुपये का चालान किया जाएगा. निगम की टीम सीसीटीवी के द्वारा पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए रखेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×