ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में सार्वजनिक जगह पर छठ मनाने से केजरीवाल सरकार की रोक

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कोरोना का सोचकर गुजरात, हरियाण, मुंबई में भी पाबंदी लगाई गई है.”

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच छठ पर्व मनाने को लेकर गहमागहमी चल रही है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तू-तू, मैं-मैं के बीच अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने छठ सार्वजनिक जगह नहीं मनाने का आदेश दिया है. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम केजरीवाल ने कहा, "आज मीटिंग में सभी दलों से यही कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है, इसके लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है. थोड़े समय के लिए राजनीति, बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप को साइड कर देना चाहिए. ये वक्त राजनीति का नहीं बल्कि सेवा का है. सभी दलों ने आश्वासन दिया कि वे जनसेवा करेंगे.

उन्होंने कहा,

पिछले कुछ दिनों से छठ पूजा को लेकर आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं. हम भी छठ पूजा करते हैं, सभी लोग करते हैं. खासकर हमारे पूर्वांचली भाई-बहन की बहुत श्रद्धा है. कई लोग मानते हैं कि अगर मेरा ये काम हो गया तो दो छठ पूजा पर वर्त रखेंगे. हम चाहते हैं सभी अच्छे से छठ मनाएं, आप मुझे बेटा, भाई मानते हैं, मैं चाहता हूं कि आप खुशी से छठ पूजा मनाएं, लेकिन सोचिए अगर बाहर किसी तालाब में 200 लोग उतरेंगे, और एक को भी कोरोना हुआ तो सबको कोरोना हो जाएगा. आप सोचिए कितने बड़े लेवल पर कोरोना फैल सकता है. छठ करने की मनाही नहीं है, लेकिन किसी भी पब्लिक तलाब, वॉटर बॉडी या किसी भी नदी में छठ पूजा नहीं मना सकते हैं, अपने घरों में मनाते हैं. दिल से भक्ति करने की है. यही सोचकर कई सरकारों ने सार्वजनिक तालाब में छठ मनाने पर पाबंदी लगाई.”

केजरीवाल ने आगे कहा, "कोरोना का सोचकर गुजरात, हरियाण, मुंबई में पाबंदी लगाई गई है. सरकार कितना बजट देती है, लेकिन इस बार हम ये कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं. हम चाहते हैं कि कोरोना नहीं फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं.

बीजेपी-AAP में छठ पर घमासान

बता दें कि इससे पहले छठ पर रोक की बात पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अपशब्द तक कह डाले थे. तिवारी ने कहा कि गाइडलाइंस के नाम पर झूठा ड्रामा किया जा रहा है. मनोज तिवारी ने बुधवार को अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था,

कमाल के नमक हराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. कोविड के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते हैं, तो बताए ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन सी गाइडलाइंस को फॉलो करके ली थी, बोलो CM.’’

दिल्ली हाई कोर्ट ने पब्लिक प्लेस पर छठ मनाने की इजाजत नहीं दी थी

कोरोना को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ है. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×