ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के पहले स्मॉग टावर का CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन,एक km तक हवा करेगा साफ

ये स्मॉग टॉवर प्रति सेकेंड 1000 क्यूबिक मीटर हवा को करेगा साफ.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कनॉट प्लेस एरिया में देश के पहले स्मॉग टॉवर (Smog Tower) का उद्घाटन किया है. इस स्मॉग टॉवर के जरिए दूषित हवा को खींचकर, साफ हवा को बाहर छोड़ा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम केजरीवाल ने उद्घाटन के दौरान कहा,

साल 2014 में दिल्ली में जितना प्रदूषण था अब उससे आधा हो गया है. दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. अब आज ये स्मॉग टावर जो शुरू हुआ है वो प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा.

बता दें कि ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और एक किमी दायरे की हवा को साफ करेगा. दिल्ली में लगा ये स्मॉग टावर अमेरिका से आयात नई तकनीक से बना है. 24 मीटर ऊंचे इस टावर की क्षमता 1000 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड है. इसकी मदद से पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा को कम किया जा सकेगा. इस पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आई है. एक करीब एक कीलोमीटर की दूरी तक की हवा साफ करने की क्षमता रखता है.

फिलहाल दिल्ली सरकार का कहना है कि ये पायलट प्रोजेक्ट है, प्रोजेक्ट के सफल नतीजे आए तो ऐसे कई स्मॉग टावर दिल्ली में लगाएं जाएंगे.

दिल्ली में लगे स्मॉग टावर कितना प्रभावी है इसे लेकर डेटा का एनालिसिस किया जाएगा. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे को इस डेटा के एनालिसिस करने की जिम्मेदारी दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×