दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर तेज राजनीति के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत पर जोर दिया है. साथ ही उन्होंने सीलिंग अभियान से कारोबारियों को हो रही परेशानियों का समाधान तलाशने के लिए मंगलवार को अपने आवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इस कदम के लिए केजरीवाल की तारीफ की, वहीं बीजेपी ने कहा कि वह दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से विचार-विमर्श करने के बाद बैठक में हिस्सा लेने पर विचार करेगी. तिवारी फिलहाल विदेश में हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और कांग्रेस की दिल्ली इकाई अध्यक्ष अजय माकन को भेजे लेटर में कहा-
‘‘हमें राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और सीलिंग की वजह से आ रही परेशानियों का समाधान मिलकर निकालना चाहिए.’’
कांग्रेस ने कहा, सकारात्मक राजनीति समय की मांग
कांग्रेस नेता माकन ने शनिवार को केजरीवाल को पत्र लिखा था और पेशकश की थी कि वह सीलिंग अभियान के लिए जो हल महसूस करते हैं वह उनसे साझा करना चाहते हैं. अब केजरीवाल की तरफ से पत्र मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने उम्मीद जतायी कि बीजेपी भी इस बैठक में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि अभी के समय की मांग है कि सकारात्मक राजनीति हो.
बीजेपी के शामिल होने पर सस्पेंस
दिल्ली बीजेपी ने कहा कि तिवारी विदेश में हैं क्योंकि वह उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ गया है और वह 15 मार्च तक वापस आएंगे. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि केजरीवाल के आमंत्रण पर अंतिम फैसला तिवारी से सलाह- मशविरे के बाद किया जाएगा.
केजरीवाल ने यह भी सुझाव दिया कि बैठक के सही संचालन के लिए प्रत्येक पार्टी से तीन से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहें.
इससे पहले जनवरी में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी, जब वे सीलिंग अभियान से प्रभावित कारोबारियों को राहत देने के बारे में बातचीत करने वहां गये थे.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने लिखा राहुल को लेटर, सीलिंग के मुद्दे पर मांगा समर्थन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)