ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: फ्री में साफ होंगे सेप्टिक टैंक, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों के लिए नई स्कीम का ऐलान

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सेप्टिक टैंक की सफाई को लेकर एक योजना की घोषणा की है. केजरीवाल ने बताया कि लोग अब दिल्ली जल बोर्ड को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बुला सकते हैं. जिसके बाद उस मलबे को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाएंगे. जहां उसकी सफाई हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्री में होगी सीवेज टैंक की सफाई

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सेप्टिक टैंक का मलबा लगातार यमुना में जा रहा है. दिल्ली की कच्ची कलॉनियों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका फायदा पहुंचने वाला है. कोई भी एक कॉल करके दिल्ली जल बोर्ड का ट्रक बुला सकता है. उन्होंने बताया, दिल्ली जल बोर्ड का ट्रक मलबे को लाकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में देगा. जहां उसकी सफाई होगी. इसके लिए लोगों को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. सफाई की दिशा में ये बहुत बड़ा कदम होगा.

0

ऑड-ईवन पर लिया जाएगा फैसला

अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन को लेकर कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. दो दिन बाद यानि सोमवार को ऑड-ईवन बढ़ाने को लेकर फैसला होगा. प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के लोगों ने ऑड-ईवन को काफी समर्थन दिया. मौसम विभाग के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो दिनों में हवा में सुधार हो सकता है. इसीलिए इस पर अब सोमवार को फैसला लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×