दिल्ली में स्मॉग के कहर के बाद प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इन दोनों ने पराली जलाने और वायु प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा की. दोनों सीएम ने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाल लिया जाएगा.
मुलाकात की अहम बातें
- पराली जलाए जाने से होनेवाले प्रदूषण पर चर्चा हुई
- गाड़ियों से होनेवाले प्रदूषण पर लगेगी रोक
- सीएनजी व्हीकल्स को कैसे लागू किया जाए, इस पर विचार किया गया
- दिल्ली बाइपास पर दोनों सीएम ने विचार किया
- 31 मार्च तक केएमपी रोड तैयार हो जाएगी
- उत्तर भारत से पश्चिम भारत जो गाड़ियां जाती हैं, वो दिल्ली के बाहर से ही जाएंगी.
‘मिलकर समाधान निकालेंगे’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारे क्षेत्र अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन हवाओं के ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं है. जब इधर की हवा उधर और उधर की हवा इधर आती है. तो इससे होनेवाली परेशानियों से सभी को दो-चार होना पड़ता है. हम सबको मिलकर इसका समधान निकालना होगा.''
हमारी चर्चा बहुत ही सार्थक हुई. ये एक शुरुआत है. ये एक संकेत है कि इस समस्या से निपटने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, हम उठाने को तैयार हैं. लोगों में यह संदेश जाए कि हम टॉप लेवल पर हर कदम उठाने को तैयार हैं.अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
‘प्रदूषण, चिंता का विषय’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात के बाद कहा, “वास्तव में प्रदूषण चिंता का विषय है. उत्तरी भारत के कई राज्यों में स्मॉग का कहर जारी है. पिछले दो वर्ष से ऐसा हो रहा है. ज्वाइंट मीटिंग में हम दोनों ने इस पर विचार किया. हम इसे कम करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक केएमपी रोड तैयार हो जाएगी. इससे उत्तर भारत से पश्चिम भारत जाने वाली गाड़िया दिल्ली के बाहर से ही जाएंगी. ऐसा होने से दिल्ली में कम प्रदूषण होगा.
देश की राजधानी दिल्ली में स्मॉग न हो, इसकी कोशिश हम सब मिलकर करेंगे. पराली का सदुपयोग करने के लिए हमने 8-9 तरह के कदम उठाए हैं. हरियाणा में हमने काफी हद तक पराली जलाए जाने पर कंट्रोल किया है. आने वाले समय में उस पर और अधिक कंट्रोल करेंगे. गाड़ियों से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए भी हमने विचार किया है.मनोहर लाल खट्टर, सीएम, हरियाणा
केजरीवाल का हुआ विरोध
चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचते ही केजरीवाल को शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. हरियाणा में विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल से मुलाकात की सहमति देने के लिए खट्टर की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री वायु प्रदूषण के लिए केवल हरियाणा और पंजाब के किसानों के पराली जलाने को जिम्मेदार मानते हुए मुद्दे को तूल दे रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि पंजाब और हरियाणा के किसानों के पराली जलाने से राजधानी में धुंध छाई है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के मुलाकात के अनुरोध को खारिज कर दिया. साथ ही उन्हें एक गंभीर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से बचने की सलाह दी.
(इनपुटः IANS और PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)