ADVERTISEMENTREMOVE AD

धुएं से भरा है आसमान, दिवाली पर न जलाएं पटाखे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हालत में हमें पटाखे नहीं जलाने हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वे दिवाली पर पटाखे न जलाएं. केजरीवाल ने एक वीडियो के जरिए अपना संदेश लोगों के लिए जारी किया है. उन्होंने कहा है, ''हम देख रहे हैं कि चारों तरफ धुंए से आसमान भरा हुआ है...हम सब लोग मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे. किसी भी हालत में हमें पटाखे नहीं जलाने हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर पटाखे जलाएंगे तो अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं आप लोग, अपने परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं.’’ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दिवाली के लिए हम अलग इंतजाम कर रहे हैं, दिवाली वाले दिन 14 तारीख को 7.39 PM से हम लोग मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे.

इसके आगे केजरीवाल ने कहा, ''मैं अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक जगह लक्ष्मी पूजन शुरू करूंगा. कुछ टीवी चैनल उसका सीधा प्रसारण करेंगे. मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप सब लोग उस वक्त अपना टीवी ऑन करके साथ-साथ अपने घर में लक्ष्मी पूजन करें.'' उन्होंने कहा, ''मैं समझता हूं कि जब दिल्ली के 2 करोड़ लोग एक साथ लक्ष्मी पूजन करेंगे, दिवाली का पूजन करेंगे तो पूरी दिल्ली के अंदर एक अद्भुत माहौल होगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×