ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के Omicron वेरिएंट से टेंशन,केजरीवाल बोले-प्रभावित देशों की फ्लाइट हो बैन

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले सामने आने के बाद विदेश यात्रा और भारत में विदेश से आने वालों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर नए वैरिएंट से प्रभावित देशों की उड़ान को बंद कपने की बात कही है. अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर ये भी आरोप लगाया है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान सरकार ने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम केजरीवाल ने कहा,

"कई देशों ने ऑमिक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं. हम देरी क्यों कर रहे हैं? पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी. अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं, दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. PM साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें."

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी. चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि पिछले डेढ़ सालों में हमारे देश ने कोरोना से बहुत मुश्किल लड़ाई लड़ी है, बड़ी कठिनाई और लाखों कोविड वॉरियर के निस्वार्थ सेवा के सहारे में कोविड से उबर पाए हैं.

केजरीवाल ने कहा कि यूरोप समेत कई देशों ने कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित इलाकों में यात्रा पर रोक दी है. भारत में भी इस वैरिएंट से प्रभावित जगहों से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी जानी चाहिए. इस संबंध में थोड़ी भी देरी नुकसानदेह साबित हो सकती है.

बता दें कि भारत में नए वेरिएंट के कारण कई राज्यों ने प्रतिबंध लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में 10 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कर्नाटक और दूसरे राज्यों ने भी नए नियम बनाए हैं. साथ ही दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट कराना होगा और जिन यात्रियों का टेस्ट पॉजिटिव आता है, उन्हें 10 दिन आइसोलेशन में रहना होगा.

इसके अलावा मुंबई महानगर पालिका की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जो लोग दक्षिण अफ्रीका से आ रहे हैं उन्हें क्वारनटीन किया जाएगा और वायरस पाए जाने के बाद जिनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाएगी.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जारी की नई गाइडलाइन

कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लिए बढ़ती चिंता के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 28 नवंबर को भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए गाइडलाइन्स जारी किए, जो 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे.

अब, "जोखिम वाले " देशों से आने वाले यात्रियों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और हवाई अड्डे छोड़ने या कनेक्टिंग फ्लाइट लेने से पहले टेस्ट रिजल्ट का इंतजार करना होगा.

अगर यात्री पॉजिटिव टेस्ट करते हैं, तो उनके सैंपल को जीनोमिक अनुक्रमण के लिए INSACOG भेजा जाएगा और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा. यदि टेस्ट नेगेटिव आता है तो वे 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का पालन करेंगे. 8वें दिन पुन: टेस्ट कराना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×