ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा- पीड़ितों के लिए रैन बसेरे में व्यवस्था, 18 SDM तैनात

केजरीवाल का फैसला दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाकों में होंगे अब 18 एसडीएम

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के पीड़ितों को राहत देने की बात कही है. उन्होंने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोग किसी भी तरह की मदद के लिए सरकार के पास आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि मदद के लिए प्रभावित इलाके में 18 एसडीएम की तैनाती की गई है. वहीं रात में भी काम करने के लिए 4 नाइट मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले केजरीवाल

  • दिन के वक्त 18 एसडीएम नियुक्त किए गए हैं. वहीं रात को चार नाइट मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
  • प्रभावित इलाकों में खाना बांटना शुरू कर दिया गया है. कई एनजीओ इसमें मदद कर रहे हैं.
  • विधायकों से पूछकर सभी इलाकों में खाना पहुंचाया जा रहा है.
  • जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं, उनके रहने की व्यवस्था 9 रैन बसेरों में की गई है. वहीं कम्युनिटी सेंटर में भी व्यवस्था है.
  • कल दोपहर से ऐसे लोगों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिनके घर पूरी तरह से जल चुके हैं. जिससे वो अपना गुजारा कर पाएं.
  • अगर जरूरत पड़ेगी तो काफी सीरियस मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा.
  • लोग मदद के लिए डीएम नॉर्थ-ईस्ट से संपर्क कर सकते हैं.
  • अगर कोई भी सुझाव देता है तो उस पर भी ध्यान दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×