ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल ने दिल्ली को बताया गैस चैंबर, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

दिल्ली सीएम और केंद्र सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बुलाईं इमरजेंसी मीटिंग्स

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. सीएम केजरीवाल ने इससे पहले शनिवार को कहा है कि शहर में हालत इतनी खराब हो गई है कि गैस चैंबर जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

सीएम केजरीवाल ने इस स्थिति के लिए पड़ोसी राज्यों में जलती फसल को जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार की मदद मांगी है.

दिल्ली में दिनों-दिन बढ़ता प्रदूषण

दिल्ली में रविवार सुबह 6 बजे हानिकारक पॉल्युटेंट पीएम 2.5 की मात्रा 720 माइक्रोघन मीटर पाई गई है. इसके साथ ही पीएम 10 की मात्रा 999 माइक्रोघन मीटर है.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई शहरवासी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं और स्थिति के हाथ से बाहर जाने के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×