अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सीएम केजरीवाल के साथ शपथ लेने वाले 6 मंत्रियों ने ईश्वर के साथ अल्लाह, आजाद के सिपाहियों थागत बुद्ध के नाम शपथ ली. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने ईश्वर के नाम शपथ ली, वहीं इमरान हुसैन, गोपाल राय और राजेंद्र गौतम ने क्रमश: अल्लाह, आजादी के सिपाहियों और तथागत बुद्ध के नाम शपथ ली.
केजरीवाल कैबिनेट में फिलहाल कोई महिला नहीं है. इन 6 मंत्रियों में सभी के सभी ग्रेजुएट या प्रोफेशनल ग्रेजुएट हैं. कैलाश गहलोत सबसे अमीर मंत्री हैं, जिनकी संपत्ति करीब 46 करोड़ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
आइए सभी मंत्रियों की संपत्ति, शिक्षा और क्रिमिनल केस के बारे में जानते हैं.
मनीष सिसोदिया, पटपड़गंज
- संपत्ति- 93 लाख
- एजुकेशन- डिप्लोमा, जर्नलिज्म
- क्रिमिनल केस- कुल 3 केस (1 केस गंभीर धारा में)
सत्येंद्र जैन, शकूर बस्ती
- संपत्ति- 8 करोड़
- एजुकेशन- एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (B. Arch के समान)
- क्रिमिनल केस- 2 केस
गोपाल राय, बाबरपुर
- संपत्ति- 90 लाख
- एजुकेशन- समाजशास्त्र
- क्रिमिनल केस- कुल 4 केस (1 गंभीर धारा)
कैलाश गहलोत, नजफगढ़
- संपत्ति- 46 करोड़
- एजुकेशन- एलएलएम, दिल्ली यूनिवर्सिटी
- क्रिमिनल केस- कोई केस नहीं
इमरान हुसैन, बल्लीमारान
- संपत्ति- 1 करोड़
- एजुकेशन- बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज,जामिया मिलिया इस्लामिया
- क्रिमिनल केस- कोई केस नहीं
राजेंद्र गौतम, सीमापुरी
- संपत्ति- 1 करोड़
- एजुकेशन- एलएलबी, दिल्ली यूनिवर्सिटी
- क्रिमिनल केस- कोई केस नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: