ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: शाहदरा कथित गैंगरेप-अपहरण केस में केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजे का ऐलान किया

26 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा में कथित तौर पर एक महिला का गैंग रेप किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले हफ्ते दिल्ली (Delhi) के शाहदरा जिले में कथित तौर पर एक महिला का अपहरण किया गया और गैंगरेप करने के बाद सिर मुंडवा कर सड़कों पर घुमाया गया. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार, 1 फरवरी को ऐलान किया है कि उस महिला को 10 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने इस बेटी की मदद के लिए ₹10 लाख सहायता राशि ऑर्डर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस बेटी को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हम उसके लिए अच्छा वकील नियुक्त कर रहे हैं, इस मामले को फास्ट ट्रैक भी करेंगे ताकि जल्द से जल्द बेटी को न्याय मिल सके.

बता दें कि मंगलवार को बाहरी लोगों को पीड़िता के घर जाने की अनुमति नहीं दी गई.

द क्विंट से बात करते हुए, शाहदरा डीसीपी आर साथियासुंदरम ने कहा कि हमने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.

पीड़िता की छोटी बहन ने द क्विंट को बताया कि उनके घर के बाहर करीब 10 पुलिसकर्मियों (पुरुषों और महिलाओं) को तैनात किया गया था और कुछ घंटे पहले प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.

मामले में अब तक क्या हुआ?

दिल्ली के शाहदरा में एक 20 वर्षीय महिला के यौन उत्पीड़न में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में आठ वयस्क महिलाओं, एक पुरुष और तीन नाबालिग लड़कों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

26 जनवरी को शाहदरा में महिला का कथित तौर पर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पिटाई की गई थी. उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा सिर मुड़वाकर उसे टहलाया गया और चेहरा काला कर दिया गया.

घटना के एक दिन बाद 27 जनवरी को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा महिला को धक्का देने और थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में एक भीड़ देखी जा सकती है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. पीड़ित महिला को चप्पलों की माला भी पहनाई गई थी.

दिल्ली पुलिस ने गैंग रेप, अपहरण, अवैध रूप से बंधक बनाने, डराने-धमकाने और शारीरिक हमले के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

शाहदरा के डीसीपी आर साथियासुंदरम ने कहा कि पीड़िता के अपहरण में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो भी बरामद किया गया है. मामले की तेजी से जांच करने के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी के तहत 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×