दिल्ली में कोरोना के केस में आई कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार पाबंदियों को अब कम करने जा रही है. आज से दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों (वीकली मार्केट) खुल जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 9 अगस्त से राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने का ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सरकार लोगों की आजीविका के बारे में चिंतित है.
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा-
"सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोले जा रहे हैं. ये गरीब लोग हैं. सरकार उनकी आजीविका को लेकर काफी चिंतित है.साथ ही, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी महत्वपूर्ण है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड -19 संबंधित उचित व्यवहार के पालन करने का आग्रह करता हूं"
गाइडलाइन के मुताबिक जिन जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगाने को लेकर नियम बनाए गए हैं, उन्हीं जगहों पर बाजार लगाए जाएंगे. इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही होगी.
10वीं-12वीं क्लास के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल
दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 9 अगस्त से स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की इजाजत दी गई है. दिल्ली में 10वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित काउंसलिंग, गाइडेंस और व्यावहारिक गतिविधियों समेत एडमिशन से जुड़े कामों के लिए अपने स्कूलों में जाने की अनुमति है. हालांकि अब भी स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ाई की अनुमति नहीं दी गई है.
15 अगस्त पर नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
फिलहाल कोरोना को देखते हुए दिल्ली में सोशल, पॉलिटिकल, कल्चरल सम्मेलन के लिए इजाजत नहीं दी गई है. वहीं खेलकूद और दूसरे समारोह पर भी रोक जारी रहेगी. इस नियम के तहत 15 अगस्त पर भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों को लेकर भी इजाजत नहीं है.
बता दें कि 26 जुलाई से ही दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चल रही है और सिनेमा हॉल को आधी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)