दिल्ली कोर्ट ने शुक्रवार को बुल्ली बाई(Bulli Bai App) एप के निर्माता और आरोपी नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि आरोपियों ने महिलाओं के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाया, जिसमें अपमानजनक और आपत्तिजनक सामग्री थी, जिसमें ऐप पर सांप्रदायिक रंग थे.
ADVERTISEMENT
श्वेता सिंह और मयंक रावत को 14 दिन की हिरासत
बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai) केस में मुंबई के एक कोर्ट ने 14 जनवरी को आरोपी श्वेता सिंह और मयंक रावत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुंबई की इस कोर्ट में जहां मयंक रावत ने जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गया है, वहीं आरोपी श्वेता सिंह ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसे थप्पड़ मारा गया.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)