ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्ता वेस्टलैंड: ED की चार्जशीट पर 23 जुलाई को विचार करेगी कोर्ट

ईडी ने कहा कि उसने सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कथित अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर रिश्वत मामले में दिल्ली की एक अदालत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर चार्जशीट पर 23 जुलाई को विचार करेगी. स्पेशल जज अरविन्द कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले को सोमवार के लिए लिस्टेड कर दिया. ईडी ने कहा कि उसने सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं.

जांच एजेंसी ने 18 जुलाई को दिल्ली की अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी और अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेकेनिका के पूर्व निदेशकों गिउसेप्पे ओर्सी और ब्रूनो स्पैग्नोलिनी और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी पर वीवीआई पी हेलीकॉप्टर रिश्वत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्जशीट में इन बातों का जिक्र

ईडी ने आरोप लगाया है कि 34 भारतीय और विदेशी व्यक्तियों और कंपनियों ने लगभग 2 करोड़ 80 लाख यूरो तक की रकम की मनी लॉन्ड्रिंग की. इन लोगों और कंपनियों में भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी, इतालवी बिचौलिए कार्लो गेरोसा और गुइडो हैश्के, एडवोकेट गौतम खेतान और अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकेनिका भी शामिल हैं.

एजेंसी की जांच रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया कि अगस्ता वेस्टलैंड ने दो अलग-अलग माध्यमों से रिश्वत दी थी. ईडी ने अपने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि मनी लॉन्ड्रिंग कई विदेशी कंपनियों के जरिए किया गया. एजेंसी ने कहा कि मामले में वह और भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर सकती है.

चार्जशीट में इनके नाम

ईडी की ओर से दायर चार्जशीट में गुइडो हैश्के, कार्लो गेरोसा, एस पी त्यागी, उनके चचेरे भाई राजीव त्यागी और संजीव त्यागी, एडवोकेट गौतम खेतान और उनकी पत्नी रितु खेतान, शिवानी सक्सेना और उनके पति राजीव सक्सेना के नाम आरोपी के रूप में शामिल हैं.

इसके अलावा अंतिम रिपोर्ट में विभिन्न भारतीय और विदेशी कंपनियों- फिनमेकेनिका एस पी ए, अगस्ता वेस्टलैंड , एरोमैट्रिक्स इन्फो सॉल्यूशन लिमिटेड, विंडसर ग्रुप होल्डिंग्स, इस्मैक्स इंटरनेशनल लिमिटेड, क्रिकलवुड लिमिटेड, लॉन्ग लास्टिंग लिमिटेड, मैट्रिक्स होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, यू एच वाई सक्सेना, दुबई इंटरसेलर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड, ओ पी खेतान एंड कंपनी, इंटरनेशनल मेडिटेरेनियन कंसल्टिंग, ट्यूनीशिया, इन्फोटेक डिजाइन सिस्टम्स, गोर्डियन सर्विसेज के नाम शामिल हैं.

0

क्या है मामला?

यूपीए सरकार-2 के दौरान फरवरी 2010 में इटली की कंपनी फिनमेकेनिका की सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वीआईपी हेलिकॉप्टर के लिए करार किया गया था. करार के मुताबिक 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे. इन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और दूसरे वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाना था. करार संबंधी शर्तों के उल्लंघन और इसे हासिल करने के लिए कंपनी द्वारा 423 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के चलते भारत ने एक जनवरी 2014 को ये सौदा रद्द कर दिया था.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - अगस्ता वेस्टलैंड केस में सोनिया को फंसाने की रची गई साजिश:कांग्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×