ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बढ़ाए गए कोरोना बेड, कई अस्पतालों से जोड़े होटल

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भी ICU बेड्स की संख्या बढ़ाई गई

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने कोविड बेडों की संख्या बढ़ाते हुए, दिल्ली के कई होटलों को अस्पतालों से जोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कहां किस अस्पताल को होटल से जोड़ा?

दिल्ली के कई इलाकों में कोविड बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी करने के मकसद से होटलों को अस्पतालों से जोड़ा गया है, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए जा सकें.

गंगाराम अस्पताल, बी एल कपूर, धर्मशिला, मेट्रो प्रीत विहार, मैक्स शालीमार, जयपुर गोल्डन, सरोज सुपर स्पेशियालिटी, फोर्टिस शालीमार बाग, पुष्पवति सिंघानिया, मैक्स स्मार्ट, होली फैमिली, अपोलो हॉस्पिटल, मूलचंद, विमहंस, मनीपाल, वेंकटेश्वर, माता चानन देवी, आकाश, आयुष्मान, महाराजा अग्रसेन पंजाबी बाग, बालाजी एक्शन, कालरा हॉस्पिटल, सहगल निओ हॉस्पिटल को होटल और बैंक्विट हॉल से जोड़ा गया है.

0

इन अस्पतालों को होटल से जोड़कर दिल्ली में कुल 2112 कोरोना बेड्स की व्यवस्था की गई है.

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भी बेड्स की संख्या को बढ़ाया गया है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 718 नए बेड और 187 ICU बेड्स जोड़े गए हैं.

बता दें कि 14 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए. वहीं कोरोना संक्रमण से 104 लोगों की मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×