ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, एक दिन में 131 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 42,458 पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 5 लाख पार कर गई है. बुधवार, 18 नवंबर को दिल्ली में कोविड-19 के 7,486 नए पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए, जिसके साथ संख्या 5 लाख के पहुंच गई. दिल्ली में बुधवार को 131 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवा दी. ये अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 11 नवंबर को आए थे, जब 8,593 केस रिकॉर्ड किए गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 42,458 पहुंच गई है. वहीं, 4,52,2683 लोग डिस्चार्च हो चुके हैं. अब तक, दिल्ली में 7943 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

केजरीवाल की ऑल पार्टी मीटिंग

दिल्ली में कोविड-19 हालातों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली सरकार की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई थी.

दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टारगेट टेस्टिंग की जा रही है. इसके जरिए दिल्ली में छोटे-छोटे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच की जाएगी. पूरी दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन भी उतारी गई हैं. वहीं 150 से अधिक विशेष प्रवर्तन दल मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम, एडीएम, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और कोरोना रोकथाम संबंधी नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस की मदद से 45 करोड़ रुपये का जुर्माना किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी में केवल 50 लोगों को आने की अनुमति

बढ़ते केसों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति के फैसले को वापस ले लिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब शादी में केवल 50 लोगों को जाने की अनुमति होगी.

केजरीवाल ने कहा कि अगर सरकार ने पाया मार्केट में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, और वो इलाका कोविड हॉटस्पॉट बन सकता है, तो वो मार्केट कुछ दिनों के लिए एहतियात के तौर पर बंद किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×