ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कुछ अस्पतालों में खत्म होने वाली है ऑक्सीजन, CM की अपील

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अब देशभर में एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. इसकी वजह से देशभर में ऑक्सीजन की कमी हो चुकी है, वहीं राजधानी दिल्ली के अस्पताल लगातार ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं. कुछ अस्पतालों का कहना है कि उनके पास चंद घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से कहा है कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन दिया जाए. केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हालत गंभीर हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ही घंटों के लिए बची है ऑक्सीजन

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि, दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन क्राइसिस हो चुका है. मैं फिर से केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव से दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए. कुछ अस्पताल ऐसे हैं जहां पर कुछ ही घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है.

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी बताया कि हालात कैसे गंभीर होते जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई हॉस्पिटलों से SOS कॉल आ रहे हैं. जिनमें बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन नहीं है. सिसोदिया ने कहा,

“ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.”
0

दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कुछ ही घंटे पहले बताया कि उनके पास सिर्फ 8 घंटे तक की ऑक्सीजन बाकी है. उन्होंने कहा कि कल से ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है. इसकी खपत बहुत ज्यादा हो चुकी है. उन्होंने बताया कि किसी तरह हम मैनेज कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन की जल्द जरूरत होगी.

कहीं 4 तो कहीं 8 घंटे का ऑक्सीजन बाकी- अस्पतालों की पूरी लिस्ट

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें