ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना से राहत, लेकिन मौतों का आंकड़ा नहीं हो रहा कम

दिल्ली में कोरोना से रोजाना 300 या फिर इससे ज्यादा मौतें हो रही हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से नीचे गिर रहे हैं. सोमवार 17 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कुल 4524 नए कोरोना केस सामने आए हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 340 लोगों की मौत हुई है. जो काफी ज्यादा है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 56,049 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के कम मामले देखे जा रहे हैं. जिससे पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार सुधार हुआ है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 8.42% तक पहुंच चुका है. 1 मई को यही पॉजिटिविटी रेट करीब 30 फीसदी तक था. हालांकि मौतों की संख्या पिछले कई दिनों से 300 या फिर उससे ज्यादा बनी हुई है.

टेस्टिंग की अगर बात करें तो 17 मई को थोड़े कम टेस्ट हुए. इसका कारण रविवार को कई टेस्टिंग सेंटरों का बंद होना भी हो सकता है. पिछले 24 घंटे में कुल 53756 कोरोना टेस्ट हुए. वहीं करीब 11 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए.

दिल्ली में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 13,98,391 तक पहुंच चुकी है, वहीं अब तक कुल 21,846 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों की संख्या 13,20,496 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×