ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुशखबरीः दिल्ली के दरियागंज संडे बुक मार्केट को मिला नया पता

दरियागंज के साप्ताहिक बुक मार्केट को चांदनी चौक शिफ्ट कर दिया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दरियागंज बुक मार्केट पुरानी दिल्ली की पहचान से जुड़ा है. हर संडे बड़ी संख्या में किताबों के दीवाने यहां किताबें खरीदने आते थे. हाल ही में ट्रैफिक पुलिस की एक रिपोर्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मार्केट को बंद करने का आदेश दे दिया था. लेकिन अब बुक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के ऐतिहासिक दरियागंज बुक मार्केट को नया पता मिल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरियागंज के साप्ताहिक बुक मार्केट को चांदनी चौक शिफ्ट कर दिया गया है. अब ये मार्केट हर संडे चांदनी चौक के ब्रॉडवे होटल के सामने महिला हाट मैदान पर लगाया जाएगा. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी ने ये जानकारी दी. पिछले हफ्ते करीब 200 बुक सेलरों ने डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बाजार चलाने के लिए जगह आवंटन करने की मांग की थी.

जिला कमिश्नर शहर (एसपी जोन) वेदिता रेड्डी ने बताया, विक्रेताओं को नई जगह चुनने के लिए पांच ऑप्शन दिए गए थे. ये ऑप्शन थे- रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), कच्चा बाग , माता सुंदरी रोड और महिला हाट. आखिरकार, महिला हाट मैदान में करीब 276 बुक सेलर्स को 170 रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से जगह दे दी गई है.

दरियागंज बुक मार्केट पर क्यों लगी थी रोक?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट सब्मिट की थी, जिसमें कहा गया था कि जब एनएस मार्ग के फुटपाथ पर बुक विक्रेता कब्जा लेते हैं तो पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बचती है. रिपोर्ट में कहा गया था कि जामा मस्जिद के पास नेताजी सुभाष मार्ग पहले ही बहुत बिजी रहता है, यहां हर समय ट्रैफिक रहता है, ऐसे में पुस्तक विक्रेताओं की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दिल्ली हाइकोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इसी साल जुलाई में बाजार को बंद करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था, "एनएस मार्ग पर रविवार को किसी भी साप्ताहिक बाजार की अनुमति नहीं दी जाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×